International Women's Day 2024: महिलाओं को उनके हितों के प्रति जागरूक करने और हर क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए हर साल इंटरनेशनल वुमेन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जाता है. चलिए इस दिन को और खास बनाते हैं आपको उन जगहों के बारे में बताकर जहां महिलाएं अकेले ट्रैवल (Travel) करने के बारे में सोच सकती हैं.
ये तो हम अक्सर देखते हैं कि लड़के तो जब चाहे जहां बेफ्रिक घूमने चले जाते हैं फिर चाहे उन्हें ग्रुप के साथ जाना हो या फिर अकेले. लेकिन बात जब लड़कियों की आती है तो लड़कियां अक्सर अकेले ट्रैवल करने से कतराती हैं. वहीं आजकल सोलो ट्रैवल (Solo Travel) करने का काफी चलन हैं.
ये कहना तो बिल्कुल गलत नहीं होगा कि हर किसी को अपनी ज़िंदगी में एक बार तो अकेले ट्रैवल करना ही चाहिए. हालांकि सोलो ट्रैवल (solo travel) करने से पहले महिलाओं को उनकी सुरक्षा (safety) और उस जगह के माहौल को लेकर थोड़ा डर रहता है.
लेकिन अगर आप पहली बार सोलो ट्रैवल करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहें बताते है जहां से आप शरूआत कर सकते हैं.
योगा हो या ए़डवेंचर या प्राकृतिक सुंदरता, ऋषिकेश सोलो ट्रैवेलर्स के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. ये लड़कियों के लिए काफी सेफ जगह मानी जाती है. इस जगह से आप अपनी सोलो ट्रैवलिंग की शुरूआत कर सकते हैं.
पिंक सिटी में महिलाएं बिना कोई चिंता किये बड़े आराम से घूम सकती हैं. ये शहर काफी सेफ माना जाता है और पहली बार अकेले ट्रैवल करने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. जब आप जयपुर जाएं तो शॉपिंग करना न भूलें और हवा महल, जल महल, आमेर का किला, नाहरगढ़ किला सहित अन्य खूबसूरत किलों और महलों की यात्रा ज़रूर करें.
शांत समुद्र तटों से घिरे इस शहर की वास्तुकला देखते ही बनती है. इस केंद्र शासित प्रदेश को दक्षिणी भारत में सबसे लोकप्रिय और सबसे सुरक्षित जगहों में से एक माना जाता है. इसलिए महिलाएं यहां बिना किसी डर या चिंता के खूबसूरत नज़ारों का लुत्फ उठा सकती हैं.
दार्जिलिंग ब्रिटिश काल से ही एक पॉप्यूलर टूरिस्ट स्पॉट रहा है. कंचनजंगा के पहाड़, घने जंगल और टॉय ट्रेन के सफर का मज़ा सब काबिलेतारीफ है. चाय बागानों की यात्रा करना और वर्ल्ड फेमस दार्जिलिंग चाय की चुस्की लेना ना भूलें.
लद्दाख एक ऐसी जगह है जिसे लाइफ में कम से कम एक बार अकेले घूमने ज़रूर जाना चाहिए. हालांकि अगर आप पहली बार अकेले ट्रैवल कर रहे हैं तो लद्दाख न जाएं. लेकिन जब आप जाएंगे तो आपकी ये सोलो ट्रिप यादगार साबित होगी. यहां कि खूबसूरत वादियां और शांत माहौल आपका मन मोह लेने के लिए काफी हैं.
यह भी देखें: International Women's Day 2024: मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर का तोहफा, वुमेन्स डे पर इन जगहों पर नहीं लगेगी फीस