IRCTC Char Dham Yatra: हिंदू धर्म (Hindu Religion) की पवित्र तिर्थ यात्राएं यानि चार धाम (Char Dham) के दर्शन करने का प्लैन बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे (Indian Railway) का ये टूर पैकेज (Tour Package) आपकी यात्रा को आसान बना सकता है. ये यात्रा 21 मई से शुरू हो रही है जो 11 रातें और 12 दिन की होगी.
यह भी देखें: International Women's Day 2023: ऐसी बजट फ्रेंडली और सेफ जगहें जहां सोलो ट्रैवल कर सकती हैं महिलाएं
IRCTC की चार धाम यात्रा मुंबई एयर पोर्ट से शुरू होगी. इस यात्रा में हरिद्वार, बरकोट, जानकीचट्टी, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी, सोन प्रयाग, केदारनाथ, बद्रीनाथ के दर्शन कराए जाएंगे. और फिर वापस हरिद्वार से दिल्ली होते हुए मुंबई पर यात्रा ख़त्म होगी.
यह भी देखें: रंगों के त्योहार होली को अनोखे तरीके से मनाने के लिए जाएं इन जगहों पर
सिंगल शेयरिंग में यात्रा करना चाहते हैं तो 91,400 रुपये देने होंगे. डबल शेयरिंग करते हैं तो 69,900 और ट्रिपल शेयरिंग में 67,000 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. इस पैकेज में मुंबई से आने-जाने की फ्लाइट का किराया, होटल, कार से आना-जाना, नाश्ता और डिनर शामिल हैं.