IRCTC Goa Tour Package: IRCTC सिर्फ ट्रेन (train) की टिकट बुक करने के लिए ही नहीं बल्कि कई जगहों पर घूमने के लिए भी ऑफर देता रहता है. गोवा जाकर चिल करने का मन किया तो IRCTC का Goa Delight पैकेज बुक कर सकते हैं.
4 रातों और 5 दिनों के इस पैकेज में आपको विशाखापत्नम से गोवा तक की फ्लाइट मिलेगी. इस टूर की तारीख 20 अक्टूबर 2023 से 24 अक्टूबर 2023 है. इस पैकेज में आपको होटल, कैब, खाना और ट्रैवल इंश्योरेंस मिलेगा.
यह भी देखें: IRCTC: भारतीय रेलवे लाया गुजरात घुमने का मौका, जानिए नए पैकेज की पूरी डिटेल
इस पैकेज में आप फोर्ट अगुआड़ा, कैंडोलिम बीच, बागा बीच, अंजुना बीच, वागाटोर बीच और चपोरा किला, ओल्ड गोवा चर्च, वैक्स वर्ल्ड म्यूज़ियम, श्री मंगेशी मंदिर, मीरामार बीच, मांडोवी नदी पर बोट क्रूज़ का आनंद ले सकेंगे.
इस टूर पैकेज की कीमत की बात करें तो अकेले ट्रैवल करने के लिए आपको 39,010 रुपये चुकाने होंगे. डबल शेयरिंग में 28,750 रुपये और ट्रिपल शेयरिंग में 27,640 रुपये देने होंगे.
यह भी देखें: IRCTC: अकेले यात्रा करनी हो या बच्चों के साथ, भारतीय रेलवे लाया हैदराबाद का टूर पैकेज