IRCTC: 76वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय रेलवे (Indian Railway) स्वतंत्रता संग्राम (Freedom Struggle) से जुड़ी जगहों पर घूमाने के लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है. इस स्पेशल टूर का नाम "आज़ादी की अमृत यात्रा" (Azadi Ki Amrit Yatra) है. IRCTC का ये टूर भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन (Tourist Train) से किया जाएगा.
अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, दांडी में सॉल्ट मेमोरियल, पुणे में यरवदा जेल व आगा खान पैलेस और झांसी किले के साथ-साथ तीर्थ स्थलों जैसे भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर, शिर्डी व शनि मंदिर, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर जैसी जगहों पर ये ट्रेन यात्रा करवाएगी.
यह स्पेशल ट्रेन भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर "आज़ादी की अमृत यात्रा" के नाम से 22 अगस्त, 2023 को निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 08 रात/09 दिन के टूर के लिए रवाना होगी. जिसमें कुल 204 लोग यात्रा कर सकेंगे.
टूरिस्ट दिल्ली, मथुरा, भरतपुर और जयपुर में सवार हो सकते हैं, जबकि इस ट्रेन के डी-बोर्डिंग स्टेशन आगरा कैंट, मथुरा और दिल्ली रेलवे स्टेशन हैं.
यह स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है.
IRCTC ने इस टूर के AC I Class में कूपे के लिए रुपये रु. 68,145/- प्रति व्यक्ति, कैबिन के लिए 60,881/- प्रति व्यक्ति, AC II Class की यात्रा के लिए रु. 57,015/- प्रति व्यक्ति एवं AC III Class के यात्रा के लिए रु. 31,731/- प्रति व्यक्ति किराया देना होगा.
इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के साथ साथ वेज खाना, AC बसों से टूरिस्ट प्लेस पर घूमना, AC होटल, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी मिलेंगी.
यह भी देखें: Eid ul-Adha 2023: ईद के मौके पर देश की इन ख़ूबसूरत मस्जिदों में जाने का बना सकते हैं प्लैन