IRCTC: गुजरात टूर पर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो खुद से क्या तैयारी करनी? बस IRCTC का Kewadia With Ahmedabad नाम का पैकेज बुर कर दो और अहमदाबाद और वडोदरा घूम आओ.
3 रातों और 4 दिन के इस पैकेज के तहत वडोदरा में लक्ष्मी विलास पैलेस, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अहमदाबाद में अक्षरधाम मंदिर, साबरमती आश्रम, कांकरिया लेक घूमने का मौका मिलेगा. ये ट्रेन हर शुक्रवार से निकलेगी.
इस टूर के लिए चेयर कार का किराया सिंगल के लिए 31,380 रुपये, ट्विन शेरिंग के लिए 18,940 रुपये और ट्रिपल शेरिंग में 15,440 रुपये है.
यह भी देखें: Waterfall: गुजरात के डांग का ये झरना बना पर्यटकों की पसंद, ख़ूबसूरत नज़ारों का लुत्फ उठा रहे हैं लोग
वहीं एंग्ज़ीक्यूटिव चेयर का किराया सिंगल के लिए 33,340 रुपये ट्विन शेरिंग के लिए 20,900 रुपये और ट्रिपल शेरिंग में 17,400 रुपये है.
इस पैकेज में आपको ट्रेन, कैब, होटल, ब्रेकफास्ट-डिनर और इंश्योरेंस मिलेगा.