IRCTC Hyderabad Tour Pacakage: भारतीय रेलवे अक्सर घूमने के लिए नए-नए पैकेज (Package) लॉन्च करता रहता है. अगर इस बार आप हैदराबाद जाने का प्लैन बनाएं तो IRCTC का Splendid Hyderabad with Ramoji ex-Mumbai का पैकेज बुक कर सकते हैं.
4 रातों और 5 दिनों के इस पैकेज में आपको बिड़ला मंदिर, साइंस म्यूज़ियम, NTR गार्डन, लुंबिनी पार्क, सालारजंग म्यूज़ियम, चारमीनार, चौमहल्ला पैलेस, गोलकुंडा किला, कुतुबशाही मकबरे और रामोजी फिल्म सिटी घूमने का मौका मिलेगा. ये ट्रेन हर गुरुवार को मुंबई से रवाना होती है और रविवार को हैदराबाद से वापस आती है.
यह भी देखें: IRCTC: भारतीय रेलवे लाया गुजरात घुमने का मौका, जानिए नए पैकेज की पूरी डिटेल