IRCTC Vaishno Devi: सावन के महीने में माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं तो IRCTC का MATA VAISHNODEVI EX DELHI पैकेज बुक कर सकते हैं.
इस पैकेज के तहत हर वीकएंड (Weekend) पर नई दिल्ली से ट्रेन रवाना होगी. ये यात्रा 3 रातों और 4 दिनों की होगी. जिसमें आप माता वैष्णों देवी के दर्शन कर पाएंगे व प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले पाएंगे. साथ ही आपको कोल कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर और बाग-ए-बाहू गार्डन जाने का मौका भी मिलेगा.
किराये की बात करें तो अगर आप अकेले यात्रा करना चाहते हैं तो आपको 13,300 रुपये देने होंगे. डबल शेयरिंग में आपको 9,670 रुपये देने होंगे. ट्रिपल शेयरिंग में 8,160 रुपये देने होंगे. साथ ही बच्चे के लिए बेड के साथ 7,250 रुपये लगेंगे और बिना बेड के 5,800 रुपये देने होंगे.
यह भी देखें: IRCTC: अकेले यात्रा करनी हो या बच्चों के साथ, भारतीय रेलवे लाया हैदराबाद का टूर पैकेज