Jaipur's Hotel: Tripadvisor ट्रैवलर्स चॉइस अवार्ड 2023 ने जयपुर के रामबाग पैलेस (Rambagh Palace) को दुनिया में पहला स्थान दिया गया है.
1835 के पैलेस से बने आलीशान होटल ने ओजेन रिजर्व बोलिफुशी, मालदीव और होटल कॉललाइन डी फ्रांस, ग्रामाडो, ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. इस प्रॉपर्टी को उसके आलीशान होने और ऐतिहासिक सुइट्स के लिए जाना जाता है.
यह भी देखें: Finland Free Trip: दुनिया का सबसे खुशहाल देश फिनलैंड दे रहा है फ्री ट्रिप का मौका, ऐसे करें अप्लाई
ऑनलाइन ट्रैवल साइट के अनुसार, होटलों की रैंकिंग 1 जनवरी से 31 दिसंबर, 2022 तक 1.5 मिलियन से ज़्यादा होटलों के रिव्यू डेटा के एनालिसिस पर बेस्ड है. वहीं अवॉर्ड के लिए सिर्फ उन्हीं होटलों को लिस्ट में डाला जाता है, जो कम से कम 12 महीनों से Tripadvisor के साथ जुड़ें हुए हों और उनके रिव्यूज़ भी ज़्यादा हों. देखिए दुनिया के टॉप 10 होटल कौन से हैं.
यह भी देखें: Guinness World Record: एक हफ्ते से भी कम समय में शख़्स ने घूम लिए 7 अजूबे, बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड