Jaipur Visitng Places: घूमने जाने का प्लैन बना रहे हैं तो इस बार जयपुर को अपने बकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि जयपुर में कहां-कहां घूमने जाया जा सकता है. जयपुर में आप पत्रिका गेट, गैटोर की छतरियां, नाहरगढ़ फोर्ट, आमेर फोर्ट, सिटी पैलेस, हवामहल, चोखी ढाणी, जगत शिरोमणी मंदिर, अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम और बार पैलेडियो घूम सकते हैं. जयपुर की ये जगहें ऐसी जगहे हैं जो काफी फेमस हैं और इन्हें अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
अपने सफर को आप इस कलरफुल पत्रिका गेट के साथ शुरू करें. ये सिर्फ एक दरवाज़ा नहीं है; बल्कि ये राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और इतिहास को दर्शाता है.
शांत और एतिहासिक अनुभव के लिए गैटोरे की छतरियां जरूर जाएं. ये जयपुर के शासकों का शाही श्मशान है.
अरावली पहाड़ों पर स्थित नाहरगढ़ फोर्ट शहर काफी अट्रैक्टिव पॉइंट है. किले की वास्तुकला और एतिहासिक महत्व इतिहास प्रेमियों के लिए बेस्ट है.
आमेर फोर्ट राजस्थान की महिमा को दर्शाने का काम करता है. यहां के अट्रैक्टिव कोर्टयार्ड और हाथी की सवारी आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं.
हवा महल के रूप में प्रसिद्ध यह जयपुर का प्रतिबिम्ब है. इसकी अनोखी वास्तुकला ठंडी हवा को बहने देती है, जो ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए एक मजेदार स्पॉट है.
यह भी देखें: Kazakhstan Tour: वो 6 वजहें जिनकी वजह से कजाकिस्तान घूमने का मौका नहीं छोड़ेंगे आप, वीजा भी नहीं लगता