Kargil Vijay Diwas: 24वे कारगिल विजय दिवस के उप्लक्ष में भारतीय सेना (Indian Army) ने TVS मोटर के साथ मिलकर वुमन मोटरसाइकिल रैली (Women Motorcycle Rally) को हरी झंडी दिखा दी है. 25 मेंबर की ये टीम दिल्ली से लद्दाख के द्रास (Dras) तक बाइक से जा रही है.
'नारी सशक्तीकरण महिला मोटरसाइकिल रैली'' को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. यह अभियान द्रास में कारगिल वॉर मेमोरियल पर ख़त्म होगा.
बता दें कि ये अभियान 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के 24 साल पूरे होने और महिलाओं की स्पिरिट को उजागर करने के लिए है.
25 सदस्यीय टीम में दो "वीर नारी" शामिल हैं, जिनमें से एक सर्विंग ऑफिसर हैं, 10 भारतीय सेना की सर्विंग महिला अधिकारी, वायु सेना और नौसेना से एक-एक महिला अधिकारी, सेना की तीन महिला सैनिक और 8 सशस्त्र बल के जवानों की पत्नियां हैं.
यह भी देखें: Chandrayan 3: मिलिए चंद्रयान मिशन के पीछे की रॉकेट वुमन ऋतु श्रीवास्तव से, चंद्रयान मिशन की लीड