Kashmir Hidden Gems: यूं ही नहीं कश्मीर को धरती का स्वर्ग" कहा जाता है, कश्मीर अपने खूबसूरत व्यूज़ और शांति के लिए फेमस है. अगर आप भी कश्मीर जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो जहां अभी भी कम लोग जाते हैं, और जो जगह भीड़ भाड़ से बची हुई हैं.
वारवान घाटी, कश्मीर की एक अमेज़िग जगह है, जो अपने ग्रीन हिल्स और शांति से भरे माहौल के लिए जानी जाती है. यहां की यात्रा करते वक़्त टूरिस्ट यहां के खूबसूरत व्यूज़ और फ्रेश वातावरण का मज़ा ले सकते हैं.
लोलाब घाटी एक और खूबसूरत जगह है, जो अपनी ग्रीनरी और कलरफुल फ्लावर्स के लिए फेमस है. यह वैली नेचुरल ब्यूटी का एक यूनिक उदाहरण है जो टूरिस्ट्स को एक शांत और प्लीजेंट एक्सपीरियंस देती है.
गुरेज़ घाटी, कश्मीर की एक और जेम है, जो अपनी नैचुरल ब्यूटी और कल्चरल हेरिटेज के लिए फेमस है. यह वैली टूरिस्ट्स को पीस और यूनीकनेस का एक्सपीरियंस देती है जो और कहीं नहीं मिलता.
यूसमर्ग कश्मीर का एक प्यारा हिल स्टेशन है जहां की शानदार नेचुरल ब्यूटी से हर किसी को मोहब्बत हो जाती है. वहां के हरे-भरे घास के मैदान और बर्फ से ढकी पीक्स हमेशा दिल को बेहलाये रखते हैं.
तोसमैदान एक हिडन जेम है. यह नेचर लवर्स के लिए एक परफेक्ट गेटअवे स्पॉट है जहां आपको शांति और सुंदर वातावरण मिलता है.
सिंथन टॉप एक माउंटेन पास है जो अपने खूबसूरत व्यूज और ठंडे मौसम के लिए जाना जाता है. यह प्लेस उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो एडवेंचर और थ्रिल की तलाश में रहते हैं. यहां से देखने पर आपको हिमालय की पीक्स का अमेजिंग व्यू मिलता है.
कश्मीर के ये हिडन गेम्स न केवल टूरिस्ट्स को यूनिक एक्सपीरिएंस देते हैं बल्कि उन्हें नेचर के और भी करीब लाते हैं. अगर आप भीड़-भाड़ से दूर शांति और नेचुरल ब्यूटी का मज़ा लेना चाहते हैं तो कश्मीर के इन अनडिस्कवर्ड प्लेसिस की यात्रा ज़रूर करें.
यह भी देखें: IRCTC Package: गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को घुमा लाएं नॉर्थ ईस्ट, ज़िंदगी भर याद रखेंगे