Kashmir Tour Package: नवंबर में कहीं घूमने जाने का प्लैन बना रहे हैं तो कश्मीर से सुंदर और कौन-सी जगह हो सकती है भला. कश्मीर जाना चाहें तो IRCTC का KASHMIR PARADISE ON EARTH PACKAGE TOUR EX AHMEDABAD बुक कर सकते हैं. यह पैकेज 8 रातों और 9 दिनों का है जो 15 नवंबर से 23 नवंबर तक का है.
इसमें आपको श्रीनगर, सोनमर्ग और गुलमर्ग की खूबसूरती को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. साथ ही आप यहां हिमालय, हरी-भरी घाटी, शिकारा राइड, गोंडोला राइड, मुगल युग के गार्डन, झीलें और यहां की संस्कृति को एक्सपीरियंस कर सकते हैं.
इस टूर से लिए ट्रेन 4 ट्रेनें को अलग-अलग तारीखों पर रवाना होंगी. 15 Nov 2023 को ट्रेन अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से रवाना होगी, 16 Nov 2023 को एक ट्रेन जम्मू रेलवे स्टेशन से रवाना होगी, 22 Nov 2023 को जम्मू रेलवे स्टेशन से और 23 Nov 2023 को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से रवाना होगी.
इस पैकेज के प्राइज़ की बात करें तो अगर आपको अकेले यात्रा करनी है तो 42,100 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आप दो लोग ट्रैवल करना चाहते हैं को आपको 35,500 रुपये तक चुकाने होंगे. वहीं तीन लोगों के लिए आपको 33,800 रुपये देने होंगे.
यह भी देखें: Railway Station: इंडिया के इस रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलती बिना वीज़ा-पासपोर्ट के एंट्री