Kazakhstan Tour: विदेश की यात्रा करना चाहते हैं तो इन 6 कारणों की वजह से कजाकिस्तान को चुन सकते हैं. सबसे पहला तो ये कि ये देश भारतीयों के लिए वीज़ा फ्री है. दूसरा कि ये काफी अफोर्डेबल है. तीसरा ये कि यहां जाने के लिए आपको दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे की फ्लाइट मिल जाएगी. इसके alawa आलवा आपको यहां देखने के लिए बेहद खूबसूरत व्यूज़ मिलेंगे. यहां आपको खूबसरत झीलें भी एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा आप यहां पर अमेज़िग फूड का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
कजाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर अल्माटी खूबसूरत पहाड़ों और जगहों के लिए जाना जाता है. शलकर नेशनल पार्क, बिग अल्माटी लेक और कोक-टोबे हिल यहां के प्रमुख अट्रैक्शन्स हैं.
कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना को अब नूर-सुल्तान के नाम से जाना जाता है. यहां मॉडर्न आर्किटेक्चर और समृद्ध संस्कृति का अनुभव किया जा सकता है. Bayterek Tower, अस्ताना ओपेरा और खान शतीर एंटरटेनमेंट सेंटर प्रमुख स्थल हैं.
यहां की अनोखी जियोलॉजी और पहाड़ देखने लायक हैं.
बाल्काश लेक कजाकिस्तान की दुसरी सबसे बड़ी झील का नाम है. यहां की सुन्दर सौंदर्य और जलवायु को देखते हुए घूमने का आनंद लिया जा सकता है.
श्यामकेंट सौंदर्य और संस्कृति के लिए लोकप्रिय है. यहां के बाजार आयशा बीबी मकबरा और ज़हास्तर पार्क देखने लायक स्थल हैं.
यह भी देखें: Kenya Visa Free: अब भारतीयों के लिए केन्या जाना भी हुआ आसान, नहीं लेना पड़ेगा वीजा