Tips for Long Trip: अगर आप भी लंबे ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये टिप्स फॉलो करें ताकि आपको सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो.
- ट्रिप पर जाते वक़्त ध्यान रखें कि आप सामान जितना ज़रूरी है उतना ही ले जाएं ताकि गाड़ी में बैठने की जगह कम ना हो. अगर फैमिली के साथ ट्रेवल कर रहे हैं तो ट्रिप कम्फर्टेबल होना ज़रूरी है.
- ट्रिप पर जाने से पहले कार की सर्विसिंग करा लें और ज़रूरी चीज़ें जैसे ब्रेक, ऑयल और लाइट्स की जांच करवा लें ताकि ट्रिप के वक़्त कार में कोई फॉल्ट ना हो.
- ऐसे किसी का साथ होना ज़रूरी है जिन्हें ड्राइविंग आती हो ताकि आप ड्राइव से ब्रेक ले सकें और ट्रिप एन्जॉय कर सकें.