Kenya Visa Free: भारतीय टूरिस्टों के लिए एक और खुशखबरी है. अब वे केन्या भी बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं. केन्या ने इस हफ्ते भारतीय समेत दुनियाभर के पासपोर्ट होल्डर के लिए वीजा की जरुरत को खत्म कर दिया है.
केन्या ने ये कदम अपने टूरिज़्म को बुस्ट करने के लिए उठाया है. बता दें कि टुरिस्टों को जनवरी 2024 से केन्या घूमने जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी. मासाई मारा केन्या में सबसे फेमस वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन में से एक है. केन्या जाएं तो यहां ज़रूर यात्रा करें.
इससे पहले थाईलैंड ने नवंबर 2023 से मई 2024 तक भारत और ताइवान (India and Taiwan) के टूरिस्टों के लिए वीजा की ज़रूरत को खत्म कर दिया था. भारत और ताइवान से आने वाले टूरिस्ट 30 दिनों के लिए वीजा फ्री (Visa Free) थाईलैंड में एंट्री कर सकते हैं.
बता दें कि ऐसे 57 देश हैं जहां भारत को वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल जैसी सुविधा मिलती है.
मसाई मारा केन्या का सबसे फेमस वाइल्डलाइफ रिज़र्व है. यहां आपको बिग फाइव (शेर, हाथी, भैंस, तेंदुआ, गैंडा) और प्रवासी जंगली जानवरों के झुंड देखने को मिलेंगे.
अंबोसेली केन्या के साउथर्न बॉर्डर पर है और यहां आप किलिमंजरो के व्यूज के साथ हाथियों को देख सकते हैं.
ये केन्या की एक प्रोमिनेन्ट कोस्टल सिटी है. यहां ब्यूटीफुल बीचेस हिस्टोरिकल साइट्स और वाइब्रेंट स्वाहिली कल्चर का अनुभव किया जा सकता है.
केन्या की कैपिटल नैरोबी एक डायनामिक सिटी है जहां मॉडर्न एमेनिटीज और रिच कल्चरल एक्सपिरिएंसेस मिलते हैं. नेशनल म्यूजियम जिराफ़ सेंटर और नैरोबी नेशनल पार्क यहां के कुछ पॉपुलर अट्रैक्शन्स हैं.
यह भी देखें: Thailand Visa Free: भारतीयों को थाईलैंड के लिए नहीं लेना होगा वीजा, जानिए कितने दिन तक होगा वैलिड