अगर आप घूमने के शौकीन हैं, तो यकीनन आपको नई-नई जगह एक्सप्लोर करना पसंद होगा. हाल ही में अयोध्या मे बने भव्य राम मंदिर ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. अब रामलला अपने भव्य रूप में भक्तों को दर्शन देंगे. ऐसे में क्या आप भी राम मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपके लिए IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप न केवल अयोध्या बल्कि वारणसी और बोधगया जैसी जगहें भी घूम पाएंगे. चलिए विस्तार से जानते हैं क्या खास है इस पैकेज में?
IRCTC हमेशा अपने पैकेजेस निकालता रहता है. हाल ही में IRCTC ने अयोध्या टूर पैकेज की शुरुआत की है, जिसकी तारीख 25 मार्च है. इसलिए अभी आपके पास समय है.
IRCTC के इस पैकेज में आपको गया, वाराणसी , प्रयागराज और अयोध्या घूमने का मौका मिलेगा, जिनमें आप इन जगहों के प्राचीन मंदिर और खूबसूरत जगहें देख पाएंगे?
बता दें कि अगर आप अकेले जा रहे हैं, तो आपको 43,350 रुपये देने होंगे. वहीं, दो लोगों में पर पर्सन 36,850 और 3 लोगों में 35,250 पर पर्सन चार्ज है. इसके अलावा, अगर आपके साथ 5-11 साल तक के बच्चे हैं, तो आपको इस पैकेज के लिए 31,500 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
यह ट्रिप करीब 5 दिन की होगी, जिसमें बोधगया (1 रात), वाराणसी (02 रात), अयोध्या (1 रात) और प्रयागराज (1 रात) गुजारने को मिलेगा.
बोधगया में रॉयल रेजीडेंसी, वाराणसी में होटल सिटी, अयोध्या में कृष्णा पैलेस और प्रयागराज में होटल गैलेक्सी में रहने की व्यवस्था होगी.
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में पहले दिन दोपहर 12.35 बजे बेंगलुरु से फ्लाइट होगी, जिसमें आप 15.00 बजे वाराणसी पहुंच जाएंगे. वाराणसी पहुंचने के बाद आपको गंगा आरती दिखाई जाएगी. फिर होटल में चेक इन करके आराम कर सकते हैं.
यह भी देखें: Anand Vihar Vande Bharat Express: अब दिल्ली से अयोध्या का सफर हुआ आसान, इस लग्जरी ट्रेन से जाएं राम नगरी