Travelling Tips: वैसे तो इंडिया में ट्रैवल (Travel) करते वक़्त क्या पहना चाहिए इसको लेकर कोई रूल या ड्रेस कोड (dress code) नहीं है लेकिन ट्रेवल एक्सपर्ट्स (travel experts) के मुताबिक कुछ ऐसी चीज़ें हैं. जिन्हें आपको ट्रैवल के दौरान नहीं पहनना चाहिए.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अपने पैरों को धूल और इन्फेक्शन से बचाने के लिए आपको ट्रैवलिंग के समय जूते पहनना चाहिए. क्योंकि प्लेन की कारपेट और फर्श मुश्किल से ही साफ़ होता है और बाथरूम भी काफी गंदा होता है.
यह भी देखें: Travel hack: इन ट्रिक्स से आपका बैगेज एयरपोर्ट पर कम समय में आपको मिल जाएगा
एयरलाइन्स के कुछ रूल हैं जिसके कारण वो ज़्यादा स्किन दिखाने वाले छोटे कपड़े या आपत्तिजनक कपड़ों में पैसेंजर को ट्रैवल नहीं करने देते हैं. अगर आप बीच (beach) पर भी जा रहे हैं फ़िर भी आपको नार्मल डिसेंट कपड़े पहनना चाहिए ताकि कोई समस्या ना हो.
आपको नहीं मालूम होता है कि प्लेन के अंदर का तापमान क्या होगा इसलिए हमेशा थोड़े मोटे कपड़े ही पहनें और सिंगल लेयर कपड़ें पहनना अवॉयड करें ताकि आपको बाद में फ़िर ठंड ना लगे.
यह भी देखें: Travel Skin Care Tips: ट्रैवल करते समय अपने बैग में ज़रूर रखें ये तीन चीज़ें, स्किन एक्सपर्ट ने दी सलाह
अगर आप भारी ज्वेलरी या बेल्ट वगैरह पहनते हैं तो सिक्योरिटी चेक-इन के वक़्त इन्हें उतारने को कहा जा सकता है. इसलिए आखिर में कुछ परेशानी से बचने के लिए पहले से ही इन्हें पहनना अवॉयड करें.
आप में से अच्छी खुशबु आए ये तो हर कोई चाहता है लेकिन आप ऐसा कोई स्ट्रांग परफ्यूम ना लगाएं, जिससे आपके साथ वाले पैसेंजर को किसी भी तरह की परेशानी हो. इसलिए फ्लाइट के दौरान हमेशा हल्का सेंट ही लगाएं.