Lakshadweep Beaches: पीएम मोदी के लक्षद्वीप से फोटोज शेयर करने के बाद अगर आप भी लक्षद्वीप घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि वो मालदीव से 3 गुना सस्ता है. जहां मालदीव जाकर आप करीब 1 लाख रुपये खर्च करेंगे वहीं लक्षद्वीप में एक टूरिस्ट के सिर्फ 22 से 25 हजार रुपये लगते है. चलिए हम आपको वहां के बीचेज़ के बारे में बता देते हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं.
अगाती आइलैंड बीच क्रिस्टल-क्लियर पानी और साफ़ सागर के लिए जाना जाता है.
बंगारम आइलैंड बीच भी प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है जहां आप शांति महसूस कर सकते हैं.
कवरत्ती लक्षद्वीप की राजधानी है और यहां एक खूबसूरत बीच भी है जिसे देखकर आप प्रकृति के साथ एक मिलन महसूस करेंगे.
मिनिकॉय लक्षद्वीप खूबसूरत आईलैंड है और यहां की बीचेस भी बहुत फेसम हैं.
कलपेनी एक ऐसा बीच है जिसे देखकर आपका दिल ख़ुशी से भर जाएगा.
एंड्रोट आइलैंड भी एक खूबसूरत बीच है, जिसे देखकर आपको प्रकृति की शांति का अनुभव होगा.
यह भी देखें: Jaipur Visiting Places: जयपुर घूमने का सोच रहे हैं तो इन जगहों को अपनी लिस्ट में करें शामिल