Maharaja Express: हम सभी ने कभी न कभी ट्रेन (train) में सफर किया है. टिकट की कीमत (price) से लेकर खाने तक सब कुछ हम ज़्यादातर बजट (budget) के अंदर ही रखते हैं. लेकिन, क्या आप ट्रेन के एक कोच पर 19 लाख रुपये खर्च करेंगे? कुछ लोग महाराजा एक्सप्रेस के प्रेसिडेंशियल सुइट (presidential suite) पर लाखों रूपये खर्च कर देते हैं.
भारतीय रेलवे की ये ट्रेन सबसे शानदार ट्रेन में शुमार है. हाल ही में, एक ट्रैवल व्लॉगर ने महाराजा एक्सप्रेस के प्रेसिडेंशियल सुइट का एक वीडियो शेयर किया और इसने नेटिज़न्स को पूरी तरह से हैरान कर दिया.
व्लॉगर ने कहा कि प्रेसिडेंशियल सुइट का साइज़ एक रेलवे कोच के साइज़ के बराबर है. सुइट में दो बेडरूम, एक बाथरूम और खाने की जगह है.
इसके अलावा, सुइट में बड़ी-बड़ी खिड़कियां हैं और हर यात्री को ट्रेन में बटलर सर्विस, मिनी बार, एयर कंडीशनर, वाईफाई और लाइव टेलीविजन जैसी अन्य सुविधाएं मिलती हैं.