Guinness World Record: ब्रिटेन के जेमी मक्डॉनल्ड ने 6 दिन 6 घंटे और 14 मिनट के अंदर दुनिया के 7 वंडर्स (Seven Woders) घूमने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
सोशल मीडिया पर Adventureman के नाम से भी जाने जाने वाले MacDonald ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही 22,856 मील का सफर तय किया और ग्रेट वाल ऑफ़ चीन, ताज महल, पेट्रा, द कोलोसियम, क्राइस्ट द रिडीमर, माचू पिच्चू और चिचेन इट्ज़ा घूम लिया.
यह भी देखें: Guinness World Records: एक अंगूठी में लगाए 50 हज़ार हीरे, भारतीय ज्वेलर के नाम हुआ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड