Monsoon 2023: देशभर के कई हिस्सों में तेज़ बारिश (Heavy Rain) हो रही है. अगर इस मौसम में आप ड्राइव (Driving Tips) करते हैं तो कुछ सेफ्टी टिप्स आपको ज़रूर फॉलो करनी चाहिए.
1- गाड़ी शुरू करने से पहले पूरी तरह से चेक करें कि कहीं कोई ख़राबी तो नहीं है. हेड लाइट, बैक लाइट, इंडीकेटर्स, विंड शील्ड वाइपर, ब्रेक्स वगैरह पर ज़्यादा ध्यान दें.
2- बारिश में विज़िबिलिटी कम हो जाती है इसलिए गाड़ी चलाते समय हमेशा हेडलाइट और फॉग लैंप्स को ऑन करके रखें.
3- बारिश में हमेशा धीरे और ध्यान से ड्राइव करें. स्पीड बढ़ाने से गाडी स्किड हो सकती है.
4- दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक करने से बचें और साथ ही बाकी गाड़ियों से दूरी बनाकर चलें, ताकि अगर किसी ने अचानक ब्रेक लगाया तो दुर्घटना होने से बचा जा सकता है.
5- अपनी लेन में ही ड्राइव करें. साथ ही बार-बार या अचानक से लेन ना बदलें. लेन चेंज करनी हो या मुडना हो तो इंडीकेटर ज़रूर दें.
6- विंडशील्ड और विंडोज़ को साफ रखने के लिए विंडशील्ड वाइपर का इस्तेमाल करें. मार्केट में वैक्स प्रोडक्ट मिल जाते हैं, जिनसे विंडशील्ड और विंडोज़ पर पानी नहीं जमा होता.
यह भी देखें: Monsoon 2023: बारिश में जूते गंदे हो गए हैं तो साफ करने और सुखाने के लिए ट्राई करें ये हैक्स