Paytm Discount: इस स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्ग वीकएंड (Long Weekend) हैं और अगर आप घूमने जाने का प्लैन बना रहे हैं तो टिकट बुक करते समय कुछ डिस्काउंट (Discount) पा सकते हैं. Paytm पर Freedom Travel Carnival चल रहा है जिसके तहत डोमेस्टिक फ्लाइट (Domestic Flight) बुक करने पर 10-12% डिस्काउंट मिलेगा. ये डिस्काउंट 10 अगस्त तक मिलेंगे.
वहीं बस की टिकट बुक करने पर Paytm 25% तक का डिस्काउंट दे रहा है. वहीं अगर आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आपको Paytm पर UPI से टिकट बुक करने पर ज़ीरो चार्ज लगेगा.
साथ ही अगर आप किसी वजह से टिकट कैंसल करना चाहते हों तो आपको 100% रिफंड मिलेगा.
इसके अलावा Paytm पर स्टूडेंट, सीनियर सिटिजन और भारतीय जवानों के लिए फ्लाइट टिकट बुकिंग में zero convenience फीस कर दिया है, जिससे ज़्यादा सेविंग करने में मदद मिलेगी.
यह भी देखें: Travel Anxiety: घूमने जाने से पहले होने लगती है एंग्ज़ाइटी तो इन टिप्स से करें दूर