गर्मी में घूमना एक मुश्किल काम है, क्योंकि चिलचिलाती धूप के कारण थकान लग जाती है. क्या आपने अभी तक स्नोफॉल नहीं देखा है? ऐसे में इस गर्मी आप भारत की कुछ ठंडी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. भारत में ऐसी कई जगहे हैं, जहां गर्मी के मौसम में बर्फ पड़ती है. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
हिमाचल एक बेहद ही खूबसूरत जगह है. यहां के हरे-भरे और बर्फ से ढके पहाड़ हर किसी का मन मोह लेते हैं. गर्मी के मौसम में हिमाचल घूमने के लिए एक बेस्ट जगह है. खासतौर पर अगर आप गर्मी के मौसम में स्नोफॉल देखना चाहते हैं, तो रोहतांग पास जाएं. यहां के पहाड़ बर्फ से ढके हुए हैं. स्नोफॉल के खूबसूरत नजारे के साथ-साथ आप यहां पर कुछ एडवेंचर एक्टिविटिज भी कर सकते हैं. इनमें पैराग्लाइडिंग और स्नोबोर्डिंग शामिल है.
भारत के नॉर्थ-ईस्ट में बसा राज्य सिक्किम बेहद खूबसूरत जगह है. यहां का मौसम हमेशा सुहावना रहता है. युमथांग वैली गंगटोक से करीब 150 किलोमीटर दूर है. इसलिए खासतौर पर गर्मियों के मौसम में यहां घूमने वालों की बेहद भीड़ रहती है. अगर आपने कभी भी स्नोफॉल नहीं देखा है, तो इस गर्मी आप बर्फ देखने के लिए आप सिक्किम में बसी युमथांग वैली भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
कश्मीर को धरती पर जन्नत कहा जाता है. कश्मीर की वादियां बेहद सुंदर है. यहां आपको चारों तरफ केवल बर्फ ही बर्फ देखने को मिलेगी. अगर आप गर्मी के मौसम में भी स्नोफॉल का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो गुलमर्ग जाएं. गुलमर्ग में गोंडोला में राइड करें. यह दुनिया की सबसे ऊंची केबल कार है. इसके अलावा, अफ़रवाट चोटी पर स्कीइंग करना न भूलें,
लद्दाख भी भारत में बसा एक खूबसूरत राज्य है. यहां भी गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास होता है. केवल ठंड ही नहीं, लद्दाख में गर्मियों मे भी बर्फ पड़ती है. यहां चादर ट्रेक करें. इस पूरे ट्रेक के दौरान आपको नदी के अलग-अलग हिस्से देखने को मिलेंगे. यह ट्रेक बेहद मुश्किल भरा है.
औली में जून के महीने में बर्फ पड़ती है. यह भारत की सबसे ठंडी जगहों में से एक है. यहां आपको सुंदर-सुंदर रिसॉर्ट मिल जाएंगे. इसके अलावा, यहां केबर कार का एक्सपीरियंस लें.
यह भी देखें: Summer Destinations: इन जगहों पर मिलेगी गर्मी से राहत, आज ही बनाएं यहां घूमने का प्लान