गर्मी के मौसम में ऐसी जगह घूमने का मन करता है, जहां ठंड हो या मौसम सुहावना हो. अगर आप गर्मी में ठंड का एहसास करना चाहते हैं, तो कुछ जगहें एक्सप्लोर कर सकते हैं. चलिए जानते हैं गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट जगहें, जहां गर्मी न लगे और घूमने में मज़ा भी आए.
अगर आपको गर्मी के मौसम में सर्दी का एहसास करना है, तो औली हिल स्टेशन जाएं. यह जगह उत्तराखंड में है. यह हिल स्टेशन ओक के जंगल के साथ-साथ नंदा देवी और नर पर्वत पहाड़ों से घिरी हुई है. यहां के बर्फ से ढ़के पहाड़ आपका मन मोह लेंगे. इसलिए इस बार औली घूमने का प्लान जरूर बनाएं.
अगर आप गर्मियों में कही घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो तीर्थन वैली को अपनी बकेट लिस्ट में ऐड कर सकते हैं. हिमाचल की तीर्थन वैली अनएक्प्लोर जगहों में से एक हैं. यहां आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नज़र आएगी. गर्मी के मौसम में यहां का टेंपरेचर 10-25 डिग्री सेल्सियस रहता है.
भारत के नॉर्थ ईस्ट में बसा अरूणाचल प्रदेश भी एक सुंदर जगह है. गर्मी के मौसम में घूमने के लिए यह जगह बेस्ट हो सकती है. यहां आपको हरे-भरे पहाड़, झरने और नदियां देखने को मिलेंगी. इसलिए इस कड़कड़ाती गर्मी से बचने और भीड़भाड़ से दूर आप अरूणाचल प्रदेश की सैर कर सकते हैं.
कर्नाटक में बसा कुर्ग भी गर्मी में ठंड का एहसास दिलाता है. यहां आपको चाय और कॉफी के सुंदर-सुंदर बागान देखने को मिल जाएंगे. कुर्ग में आप तालकावेरी, नागरहोल नेशनल पार्क, भगमंदला, दुबेरे, अब्बे वॉटर फॉल, निसर्ग धाम और इरुप्पू वॉटरफॉल जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यही नहीं, यहां कि पुष्पगिरि और ब्रह्मगिरी ट्रेकिंग भी बेहद फेमस है.
यह भी देखें: बेहद रंगीन है हमारा देश, रंगों के नाम से पहचाने जाते हैं कई शहर