River Rafting Tips: एडवेंचर स्पोर्ट्स में से एक है रिवर राफ्टिंग. रिवर राफ्टिंग का नाम सुनते ही हमार मन में पानी की लहरें शोर करने लगती है. पानी के लहरों के बीच गोते लगाना और एडवेंचर फील करने का मौका देती है रिवर राफ्टिंग. लेकिन राफ्टिंग को आप एन्जॉय करें और ये एक्सपीरियंस यादगार हो इसके लिए आपको कुछ सावधानियों को भी बरतने की ज़रूरत है खासकर अगर आप पहली बार ये एडवेंचर एक्सपीरियंस करने जा रहे हैं तो. चलिये बताते हैं
यह भी देखें: Trekking: ट्रेकिंग के लिए जा रहे हैं पहली बार, इन बातों को ध्यान से कर लें नोट, सफर होगा आसान
सही कपड़े पहनें
राफ्टिंग पर जाने के लिए कॉटन कपड़े ना पहनें, इसकी जगह पर डाइफिट टीशर्ट और पैंट्स, स्विमसूट या जिम वेयर पहनना चाहिए, पैरों में चप्प्ल या फ्लिप-फ्लॉप की जगह स्टर्डी फुटवेयर पहनें जो स्लीपरी ना हो.
गाइड की बातों को ध्यान से सुनें
राफ्टिंग के दौरान गाइड को निर्देशों को अच्छे से सुने और फॉलो करें. राफ्टिंग शुरू होने से पहले और उसके दौरान गाइड कई ज़रूरी बातें बताता है जिसे फॉलो करने आप रिवर राफ्टिंग को और अच्छी तरह से एंजॉय कर पाएंगे
लाइफ जैकेट और हेलमेट पहनें
राफ्टिंग के दौरान सेफ्टी के लिए दी गई लाइफ जैकेट और हेलमेट को ज़रूर पहनें. अगर राफ्टिंग के दौरान तेज़ लहरों में आपकी बोट पलट जाती है तो हेलमेट आपको चोट लगने से बचाएगा तो वहीं लाइफ जैकेट पानी में तैरने में आपकी मदद करेगा.
अच्छे से पैडल/चप्पू चलाएं
गाइड के कहने के अनुसार ही पैडल चलाएं. पैडल की मदद से बोट को बेहतर बहाव मिलता है. राफ्टिंग के पहले गाइड आपको बोट का हैंडल पकड़ने और चलाने का सही तरीका बताते हैं, जिन्हें फॉलो करने से नाव चलाने में आपको ज्यादा ताकत नहीं लगानी पड़ती है
पैनिक ना करें
पानी की तेज़ लहरों के कारण कई बार बोट पलट जाती है या कोई साथी गिर जाता है. ऐसे में पैनिक ना करें. इससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए जब भी कभी आप राफ्टिंग पर जाएं, बस गाइड के इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते रहें, ऐसा करने से आप अपने साथियों और बोट दोनों को ही रेस्क्यू कर सकते हैं
और भी देखें: Solo Travelling Tips: पहली बार सोलो ट्रिप की कर रहे हैं प्लानिंग, इन बातों का रखें ख्याल