Road Trip: OnePoll के एक सर्वे में सामने आया कि रोड ट्रिप (Road Trip) के दौरान अगर आप स्नैक्स (snacks) वगेरा खाते हैं तो इससे आपकी रोड ट्रिप और बेहतर होती है.
इस स्टडी को 2,005 एडल्ट्स के ऊपर किया गया था जिस में सामने आया कि 10 में से 7 लोग ट्रिप के दौरान अपने पसंदीदा स्नैक्स आइटम्स को खाना पसंद करते हैं.
सर्वे में बताया गया कि रोड ट्रिप के दौरान 47% लोग चिप्स, 44% लोग कुकीज़ और 42% लोग कैंडी खाना पसंद करते हैं. इसके अलावा 61 ट्रैवलर्स ने कहा कि ट्रिप पर चलते-फिरते खाना बहुत ज़रूरी है और वो ऐसे किसी के साथ ट्रिप पर जाना पसंद नहीं करेंगे जो उनको स्नैक्स वगेरा खाने ना दें.
यह भी देखें: Tips for Road Trip: गाड़ी से लंबा सफर तय करने की तैयारी कर रहे हो तो इन बातों का रखें ध्यान