Sawan 2023: सावन का महीना 2023 में 4 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा. इस साल अधिकमास पड़ने के कारण श्रावण मास (Sawan Month) 59 दिनों का है. इस दौरान कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं. हिन्दू (Hindu) धर्म में सावन के महीने की ख़ास मान्यता है और इस दौरान भगवान शिव (Shiva) की पूजा की जाती है.
देश के सभी कोनों से भक्त विभिन्न राज्यों में स्थित प्रसिद्ध मंदिरों और पवित्र तीर्थ स्थलों की यात्रा करते हैं. आप भी इस सावन पर अपने परिवार के साथ या फिर सोलो ट्रिप पर इन 5 प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर जा सकते हैं.
प्राचीन शहर बनारस या वाराणसी गंगा नदी के तट पर स्थित है. अपने घाटों से लेकर अपने मंदिरों तक, यह शहर इतिहास, संस्कृति और परंपरा को समेटे हुए है. सावन के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर की एक झलक पाने और आरती देखने के लिए भक्त शहर में उमड़ते हैं.
सावन के महीने के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से भक्त जिन्हें 'कांवर' भी कहा जाता है, मंदिरों के दर्शन करने और गंगा नदी के पवित्र जल में स्नान करने के लिए पैदल यात्रा करते हैं. अगर आप भी इस भव्य उत्सव को देखना चाहते हैं तो आप उत्तराखंड में स्थित हरिद्वार या ऋषिकेश ज़रूर जाएं.
देवघर, झारखंड राज्य के सबसे लोकप्रिय तीर्थ स्थलों में से एक है. सावन के महीने में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं.
उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, इन 12 ज्योतिर्लिंगों को शिवजी का सबसे पवित्र निवास माना जाता है.
तारकेश्वर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का एक छोटा सा शहर है और इसे बांग्ला में 'बाबर धाम' कहा जाता है जिसका अर्थ है शिव का शहर. ये मंदिर कोलकाता से 58 किलोमीटर दूर है और ट्रेनों और बसों के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सकता है.
यह भी देखें: Sawan 2023: सावन के महीने में इस तरह करें शिवजी का पूजन, जानिए कब से हो रहा है सावन शुरू