Shri Amarnath ji Yatra: हर साल लाखों तीर्थयात्री अमरनाथ के गुफा मंदिर की यात्रा करते हैं. इस साल श्री अमरनाथ जी यात्रा 1 जुलाई को शुरू हो रही है और 31 अगस्त तक चलेगी.
कई सालों से ये देखा गया है कि गुफा की ऊंचाई ज़्यादा होने की वजह से कई भक्तों दिल, सिर और पेट संबंधी बीमारियां हो जाती थी. कई यात्री भूख ना लगना, उल्टी, कमज़ोरी, सोने में मुश्किल और डाइजेस्टिव प्रॉब्लम जैसे लक्षणों से बीमार पड़ जाते हैं. यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (SASB) ने यात्रा के दौरान कुछ खाने की चीज़ों को बैन कर दिया है और कुछ खाने पीने की चीज़ों की अनुमति होगी.
इस बार ये अनुमान लगाया गया है कि इस साल कम से कम 5,00,000 लोग अमरनाथ यात्रा करेंगे. इस पवित्र गुफा तक की पैदल यात्रा में 14,000 फीट की ऊंचाई तक लंबी पैदल यात्रा करनी होती है.
यह भी देखें: Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, केन्द्र की पैनी नजर