Smallest Country In The World: दुनिया की सबसे छोटी कंट्री जिसका नाम सीलैंड है इंग्लैंड से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित है और इस देश में केवल 27 लोगों की ही पॉपुलेशन है. इस देश का नाम सीलैंड इसलिए है क्योंकि यह चारों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है.
इस देश का ऑफिशियल नाम 'Principality of Sealand' है और ये देश 550 स्क्वायर मीटर में बना हुआ है. सीलैंड की खुद की आर्मी, झंडा यहां तक कि करेंसी भी है.
सीलैंड की वेबसाइट के मुताबिक ये वर्ल्ड वॉर 2 के समय में ब्रिटिशर्स द्वारा बनवाई गयी थी और इसमें आर्मी और नेवी रहा करती थी. वॉर के बाद इसे मिटा देने का तय हुआ था लेकिन फिर ऐसा किया नहीं गया.
1967 में पैडी रॉय बेट्स नाम के शख्श ने घोषणा कर दी थी कि वो सीलैंड के प्रिंस हैं. बता दें कि आधिकारिक तौर पर, वेटिकन सिटी अभी भी दुनिया का सबसे छोटा देश है क्योंकि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है, जबकि सीलैंड को नहीं है.
यह भी देखें: Sawan 2023: सिर्फ भारत ही नहीं, विदेश में भी हैं भगवान शिव के मंदिर