Honeymoon Destination: शादी के बाद हर कपल की नई जर्नी शुरू होती है. हर कपल अपनी इस नई जर्नी की यादों को बनाए रखता है और ऐसे में कपल शादी के तुरंत बाद हनीमून पर निकल जाता है. लेकिन हनीमून में जाने से पहले कहा जाएं यह बड़ा सवाल है.ऐसे में आपकी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको बताएंगे भारत की वो पांच जगह जहां कपल अपना हनीमून कर सकते हैं.
इस शहर में घूमने का असली मजा गर्मियों में है. यहां की खूबसूरत झीलों और वादियों को करीब से देखने का मौका मिलता है. यहां पर लोग मठों और वादियों को देखकर काफी अट्रैक्ट होते हैं और अपना अच्छा एक्सपीरियंस लेकर लौटते हैं.
गर्मी में घूमने के लिए औली बेस्ट हैं. पार्टनर के साथ यहां आकर आप स्कीइंग से लेकर, ट्रैकिंग, कैंपिंग, नेचर वॉक जैसी कई एक्टविटीज को एंजॉय करते हुए क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं.
कर्नाटक में कुर्ग घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है. यहां आकर आप नेचर की खूबसूरती को करीब से देख और महसूस कर सकते हैं और यहां के हरे-भरे नजारे और शांत-ठंडा वातावरण आपको बहुत पसंद आएगी.
हनीमून डेस्टिनेशन की लिस्ट में कश्मीर का नाम तो कोई भूल ही नही सकता. गुलमर्ग बेहद रोमांटिक जगह है. खूबसूरत वादियों, हरे-भरे बगीचों और रिसॉर्ट्स में अपने पार्टनर के साथ रहने का अनुभव अलग ही होता है.
लद्दाख हनीमून के लिए बेस्ट जगह है. यहां रंग बदलती घाटियां, झीलें, पहाड़ और बौद्ध मठ की खूबसूरती दिखाई देती है. यहां पर सोलो ट्रेवल करने केलिए लोग हर मौसम में आना पसंद करते है और हनीमून के लिए अब ये प्लेस लोग प्रीयोरिटी पर सेलेक्ट करने लगे हैं.
ये भी देखें: Esha Deol: भरत तख्तानी से तलाक के बाद पहली बार नजर आईं ईशा देओल, बोलीं- मैं ठीक हूं