Summer Travel Tips: गर्मियों में ट्रेवल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. जब टेम्प्रेचर हाई होता हैं तब सफर करना थोड़ा चैलेंजिग हो जाता है इसलिए थोड़ा एक्स्ट्रा तयारी और प्लानिंग की ज़रूरत होती है. आइये कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जो गर्मियों में ट्रेवल करते समय मददगार साबित हो सकते हैं.
गर्मी में डिहाइड्रेशन का खतरा ज़्यादा होता है इसलिए ट्रेवल करते समय पानी का ज्यादा सेवन करना जरूरी है. हमेशा पानी या बाकि हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स जैसे नींबू पानी या नारियल पानी पीते रहें.
गर्मी में डायरेक्ट सनलाइट से बचाव के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना ज़रूरी है. सनग्लासेस और सनहैट भी इस्तेमाल करें.
लाइटवेट और ब्रीदेबल कपड़े पहनकर ट्रेवल करें. कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल करना ज़्यादा कम्फर्टेबले होता है और ये पसीना भी अब्सॉर्ब करता है.
गर्मी में खाना ख़राब हो जाता है इसलिए खाना खाने के साथ-साथ फ़ूड सेफ्टी पर ध्यान देना भी इम्पोर्टेन्ट है. खाना खाने से पहले हाथ अच्छे से धो लें और फ्रेश फ्रूट्स और वेजटेबल्स का सेवन करें.
गर्मी के दिनों में दिनों में ऐसे समय पर बाहर न निकलें जब टेम्प्रेचर सबसे ज़्यादा होता है. अगर पॉसिबल हो तो सुबह या शाम को ट्रेवल करें.
ट्रेवल करते समय एक बेसिक फर्स्ट एड किट साथ लेकर जाएं. इसमें बैंडेड्स, एंटीसेप्टिक वाइप्स और बेसिक दवाईयां शामिल हो सकती हैं.
ट्रेवल करते समय कूलिंग एक्सेसरीज जैसे वेट वाइप्स, हैंडहेल्ड फैन या कूलिंग टॉवल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गर्मी में ट्रेवल करते समय अपने ट्रेवल प्लान्स को अच्छे से प्लान करें. अगर आउटडोर एक्टिविटीज शामिल हैं तो उन्हें सुबह या शाम के लिए प्लान करें क्योंकि उस समय मौसम कम गर्म होता है.
यह भी देखें: Summer Destinations: इन जगहों पर मिलेगी गर्मी से राहत, आज ही बनाएं यहां घूमने का प्लान