Thailand Visa Free: भारत से थाईलैंड जाने का प्लैन बना रहे हैं तो और आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप बिना वीजा के थाईलैंड जा सकते हैं.
थाईलैंड ने नवंबर 2023 से मई 2024 तक भारत और ताइवान (India and Taiwan) के टूरिस्टों के लिए वीजा की ज़रूरत को खत्म कर दिया है. भारत और ताइवान से आने वाले टूरिस्ट 30 दिनों के लिए वीजा फ्री (Visa Free) थाईलैंड में एंट्री कर सकते हैं.
बता दें कि इस साल भारत से लगभग 1.2 मिलियन लोगों ने ट्रैवल किया, जिससे, भारत इस साल थाईलैंड के Tourism source market में मलेशिया, चीन और दक्षिण कोरिया के बाद चौथे स्थान पर है.
यह थाईलैंड की राजधानी है और यहां ग्रैंड पैलेस, वाट फ़ो और कानाल राइडिंग जैसे खास अट्रैक्शन है.
यह एक प्रसिद्ध पहाड़ी शहर है और यहां बाजार, और खूबसूरत सीन है.
यह एक पर्यटन स्थल है और यहां प्लेज़ा, नाइटलाइफ, और वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद लिया जा सकता है.
यह बीचों और नाइट लाइफ के लिए मशहूर है.
यह जगह सुंदर बीच, द्वीपों, और वॉटर स्पोर्ट के लिए फमस है.
यह भी देखें: Kashmir Tour Package: कश्मीर की वादियों में बिताएं नवंबर, IRCTC लेकर आया नया टूर पैकेज