क्या आप भी जल्द ही प्लेन से कहीं ट्रेवल करने वाले हैं लेकिन हर बार अपने बैगेज का इंतज़ार (wait) करने से परेशान होते हैं? टेंशन ना लें क्योंकि आज हम आपको ऐसी कुछ आसान टिप्स (easy tips) बताएंगे जिनसे बैगेज क्लेम (baggage claim) पर आपको आपका लगेज जल्दी मिल जाएगा.
जब भी आप बैग चेक-इन (check-in) के लिए दें तो उस पर फ्रेजाइल का स्टिकर लगा दें. इससे हो सकता है कि आपका बैग सबसे आखिर में लोड किया जाए और फिर सबसे पहले बाहर निकले.
दूसरी ट्रिक ये हैं कि आप चेक-इन जितना लेट हो सके करें. अगर आप चेक-इन सबसे आखिर में करेंगे तो आपका बैगेज भी सबसे लेट लोड होगा और फिर जल्दी बाहर निकाला जाएगा.
अगर आप बिज़नेस सीट बुक करेंगे या फर्स्ट क्लास में ट्रेवल करेंगे तो आपका लगेज बहुत जल्दी आ जाता है.
अगर आप फ्लायर क्लब ज्वाइन करते हैं तो आपके बैग पर प्रायोरिटी टैग लग जाता है और काम बन जाता है.
यह भी देखें: Travel Skin Care Tips: ट्रैवल करते समय अपने बैग में ज़रूर रखें ये तीन चीज़ें, स्किन एक्सपर्ट ने दी सलाह