Offbeat Hill Station near Delhi: बढ़ते तापमान की वजह से लोग छुट्टियां (Summer Vacation) मनाने के लिए ठंडी जगहों की ओर जा रहे हैं. इस गर्मी में मनाली, शिमला या नैनीताल जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों को छोड़कर दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के करीब इन तीन ऑफ बीट हिल स्टेशनों (Hill Station) पर जाने का प्लान बना सकते हैं.
गर्मी से बचने और बड़े शहरों के शोर शराबे से कुछ दिन के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की कुछ ऐसी सुंदर जगहों पर जा सकते हैं. जहां लोग कम जाते हैं लेकिन फिर भी वहां आपको नेचर की खूबसूरती देखने को मिलेगी और आपको शांति का भी अनुभव होगा.
शांघड़, हिमाचल प्रदेश - पहला है शांघड़, हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के पास यह एक अनोखा शहर है और यहां बर्फ से ढके पीक और नेचर इस जगह की खूबसूरती को बढ़ाते हैं.
कनाताल, उत्तराखंड - अगली जगह उत्तराखंड में कानाताल है जो मसूरी से सिर्फ 38 किलोमीटर दूर है और इसमें बजट और लक्जरी दोनों तरह के रहने के ऑप्शन हैं.
कल्गा, हिमाचल प्रदेश - लास्ट में हिमाचल प्रदेश के कल्गा में पार्वती घाटी है. यहां के व्यूज़ और वॉटरफॉल आपका मन मोह लेने के लिए काफी हैं.
यह भी देखें: Snowfall Places: गर्मी में इन जगहों पर होती है भारी स्नोफॉल, आज ही बनाएं घूमने का प्लान