Solo Trekking: पहली बार कर रहे हैं सोलो ट्रैकिंग? इन बातों का ज़रूर रखें ख्याल

Updated : Jun 06, 2024 19:33
|
Editorji News Desk

सोलो ट्रिप का एक्सपीरियंस काफी अलग होता है, लेकिन सोलो ट्रैकिंग करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. अगर आप  पहली बार अकेले ट्रैकिंग पर जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

जरूरत से ज्यादा सामान पैक न करें

अक्सर लोग ट्रिप के लिए जरूरत से ज्यादा सामान पैक करते हैं. आपको अपने साथ ज्यादा चीजें लेकर नहीं जानी चाहिए. इसके कारण कई बार ट्रैवलिंग करते वक्त परेशानी आती है. खासतौर पर अगर आप सोलो ट्रैकिंग पर जा रहे हैं, तो अपने साथ  जरूरत से ज्यादा सामान न लेकर जाएं. साथ ही, चढ़ाई के दौरान मोटे कपड़े न पहनें. ऐसा इसलिए क्योंकि चढ़ाई करते वक्त शरीर में गर्मी पैदा होती है, लेकिन अगर जगह जरूरत से ज्यादा ठंडी है, तो आप 2-3 पतली कपड़ों की लेयरिंग कर सकते हैं. 

सुबह शुरू करें ट्रैकिंग

अगर आप पहली बार सोलो ट्रैकिंग पर जा रही हैं, तो आपको सुबह-सुबह ट्रैकिंग की शुरुआत करनी चाहिए, ताकि आप सही टाइम पर ट्रैक पूरा कर सकें. सुबह 5-6 बजे ट्रैकिंग की शुरुआत करना सही हो सकता है. अगर आप देर से ट्रैकिंग करेंगे, तो इसके कारण आपको पॉइंट पर पहुंचते-पहुंचते रात हो सकती है. 

फैमिली से बनाए रखें कॉन्टैक्ट

सोलो ट्रैकिंग के दौरान अपनी सेफ्टी का खास ध्यान रखें. इस दौरान आपको अपनी फैमिली के कॉन्टैक्ट में रहना चाहिए. ज्यादा ऊंचाई पर नेटवर्क नहीं आते हैं. इसलिए उन्हें पहले से ही इस बारे में बताएं. साथ ही, रास्ते में जगह-जगह पर निशान बनाएं, ताकि आप नीचे उतरते वक्त रास्ता न भटकें. 

लोगों के साथ करें ट्रैक

अकेले ऊंचाई पर ट्रैकिंग करने से बेहतर है, आप लोगों के साथ जाएं. इससे आप कहीं भटकेंगे भी नहीं. साथ ही, अगर ट्रैकिंग करते वक्त कोई दुर्घटना हो जाए, तो आप लोगों से हेल्प मांग सकते हैं. 

ये सामान ले जाएं साथ

सबसे जरूरी बात ट्रैकिंग के लिए अपने साथ खाने पीने की चीजें और दवाइयां जरूर लेकर चलें. जब भी आपको भूख लगे, तब आप खाना खा सकते हैं.

यह भी देखें: Kashmir Hidden Gems: धरती पर ही स्वर्ग देखना है तो कश्मीर की इन 6 जगहों का करें दीदार

trekking trip

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी