Solo Travelling Tips: सोलो ट्रिप पर जाना और इसको एक्सपीरियंस करना लगभग हर किसी की बकेट लिस्ट में होता है. अकेले ट्रैवलिंग करने से हम स्वतंत्र और फ्री महसूस करते है. नये सारे एक्सपीरियंस और नये लोगों से मिलने का मौका देता है सोलो ट्रिप. लेकिन सोलो ट्रिप को मेमोरेबल बनाने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी है.
रिसर्च
जहां घूमने जा रहे हैं, वहां के बारे में पहले से ही जानकारी रख लें, इसके लिए अच्छी तरह से रिसर्च ज़रूर कर लें. इसके साथ ही, एसेंशियल सर्विसेज़, रूट्स के साथ ज़रूरी और इमरजेंसी नंबर्स की लिस्ट तैयार कर लें
स्थानीय पोशाक
जहां भी जा रहे हैं उसी के हिसाब से कपड़े पहनें, स्थानीय पोशाक पहनने से आप किसी भी गैर ज़रूरी अटेंशन से बच जाएंगे. ऐसे कपड़े ना पहनें जिससे ये साफ हो जाए कि आप उस जगह के लिए नये हैं.
मैप रखें
जहां जाना चाहती हैं वहां के लिए मैप जरूर रख लें. कोशिश करें ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मैप दोनों अपने साथ रखें, क्योंकि कई बार कुछ इलाके में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता. ऐसी स्थिति में आप ऑफलाइन का इस्तेमाल कर सकती हैं
सतर्क रहें
किसी भी शहर या देश में अकेले ट्रैवल करते समय सतर्क रहना और सजग रहना ज़रूरी है. अपने आसपास की चीज़ों से अवगत रहें और खुद को लेकर हमेशा अटेंटिव रहें.
साथ रखें सेफ्टी किट
आप सोलो ट्रिप पर जहां भी जाएं, अपने साथ पेपर स्प्रे, स्विस नाइफ, टॉर्च और एक सीटी और फर्स्ट एड किट साथ रखें. इनके साथ होने से आप कॉन्फिडेंट फील करेंगी