Trolley Banned: लगभग हर कोई घूमने-फिरने के लिए ट्रॉली या पहिए वाले बैग का इस्तेमाल करता है. इसका फायदा यह है कि बोझ कितना भी भारी हो, हमारे कंधों को नहीं झेलना पड़ता.
लेकिन इस बैग के साथ किसी यूरोपीय शहर (European City) में एंट्री करना अब मना है. हां, अगर आप इस बैग के साथ शहर में एंट्री करते हैं, तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है.
यह भी देखें: Trolly Bag Cleaning Hack: गंदे, काले और फफूंदी लगे ट्रॉली बैग को ऐसे करें साफ़
यूरोपियन कंट्री क्रोएशिया के डुब्रोव्निक (Dubrovnik) शहर ने पर्यटकों (Tourists) के लिए यह गाइडलाइन्स (guidelines) जारी की हैं. आप जानते हैं क्यों?
यह जगह काफी सुंदर और पुरानी है. यहां की इमारतें, सड़कें और बाकी स्ट्रचर में प्राचीनता झलकती है. जब टूरिस्ट यहां बैग लेकर चलते हैं तो उससे काफी शोर होता है. जो इस शांत शहर का माहौल को खराब कर देता है.
बताया गया है कि अगर आप यहां ट्रॉलो बैग के साथ पकड़े जाते हैं तो आपपर 288 डॉलर यानी भारतीय रुपये में करीब 23,630 रुपये का जुर्माना लगेगा.
यह भी देखें: Waterfall: गुजरात के डांग का ये झरना बना पर्यटकों की पसंद, ख़ूबसूरत नज़ारों का लुत्फ उठा रहे हैं लोग