Trolly Bag Cleaning Hack: ट्रॉली बैग बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं और इनको साफ़ करने में हमें सबसे ज़्यादा आलस आता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक्स बताएंगे जिनसे आप घर पर ही ट्रॉली बैग आसानी से साफ़ कर पाएंगे -
1-2 लीटर पानी में अमोनिया पाउडर मिक्स करें और इसे हल्का गरम कर लें. एक ब्रश से इस लिक्विड को बैग पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे रगड़कर साफ़ कर लें.
1-2 लीटर पानी में 4-5 चम्मच बेकिंग सोडा और नींबू का रस डालकर मिक्सचर बना लें. अब इसे 5 मिनट के लिए ब्रश की मदद से बैग पर लगाएं और फिर साफ़ कर लें.
अगर आपके बैग में फफूंदी लग गई है तो 2-3 चम्मच सिरका और 2 चम्मच नींबू के रस का मिश्रण बना लें और फिर इससे बैग साफ़ कर लें.