UNESCO: विश्व शहर दिवस के अवसर पर भारतीय शहर, ग्वालियर और कोझिकोड उन 55 नए शहरों में से हैं जो यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क की सूची में शामिल हो गए हैं.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर ने 'Music' कैटिगरी की लिस्ट में जगह बनाई है, जबकि केरल के कोझिकोड ने Literature यानि 'साहित्य' कैटिगरी की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.
इन नए शहरों को अपनी विकास रणनीतियों के हिस्से के रूप में संस्कृति और रचनात्मकता का उपयोग करने के लिए लिस्ट में शामिल किया गया है.
यूनेस्को ने इन 55 शहरों की पूरी सूची को शेयर किया है. इस सूची में शामिल शहरों में बुखारा 'शिल्प और लोक कला', कासाब्लांका 'मीडिया कला', चोंगकिंग 'डिज़ाइन', काठमांडू 'फिल्म रिओ दे जनेरियो साहित्य' जैसे क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया है. इस समय इस सूची में अब तक 100 से ज़्यादा देशों के 350 शहरों को शामिल किया जा चुका है.
यह भी देखें: Rashtrapati Bhawan Go Red: लाल रंग में रंगा राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट, जानिए क्या है इसकी वजह