उत्तर भारत में जहां गर्मी से हाहाकार मचा है वहीं कुछ राज्य (Places to visit in Summer) ऐसे भी हैं जहां का तापमान आपके बॉडी और माइंड को रिलेक्स (Summer vacation places) करने के लिए सबसे बेस्ट है. ऐसे में जो एडवेंचर और आउटडोर एक्टिविटीज़ के दीवाने हैं उनके लिए उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले (Pithoragarh Travel) में मई महीना बहुत ही ख़ास होने वाला है.
ये भी देखें: Valley of Flowers: फूलों से भरी घाटी को देखने का समय आ गया है, स्वर्ग से भी सुंदर है ये जगह
एडवेंचर लवर्स को बता दें कि 25 मई से 27 मई के बीच पिथौरागढ़ में माउंटेन बाइकिंग आयोजित होने वाली है. पिथौरागढ़ में गुंजी से लेकर आदी कैलाश तक ये एडवेंचर साइकिल रैली निकाली जा रही है. इस एडवेंचर रैली को 'Tour De Kailash' नाम दिया गया है.
गुंजी से करीब 36 किलोमीटर के आदिकैलाश ट्रैक और छियालेक से डाउनहिल ट्रैक पर यह एडवेंचर साइकिल रैली होगी. पहली बार 10,500 फीट यानि 3,200 मीटर की ऊंचाई पर माउंटेन बाइकिंग आयोजित की जा रही है. इस रैली में देश के अलग-अलग हिस्सों से 58 साइकिलिस्ट हिस्सा लेने वाले हैं. रैली से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप www.pithoragarh.online वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं.