उत्तराखंड (Natural Beauty Uttarakhand)अपने प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से यंगस्टर्स के दिलों में ख़ास जगह बना चुका है. जहां ऋषिकेश और हरिद्वार (Rishikesh and Haridwar) में टूरिस्ट्स बहुत संख्या में आते हैं वहीं ऐसे कई इलाके हैं जो लोगों (Places in Uttarakhand) की चहल पहल से बहुत दूर हैं.
ये भी देखें: Mountains calling: पहाड़ों पर हेल्थ संबंधी परेशानियां बताएंगी कि आप माउंटेन पर्सन हैं या नहीं
चलिए आपको ऐसी ही फूलों की घाटी में ले चलते हैं -
फूलों की घाटी, नंदा देवी नेशनल पार्क की एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. इस घाटी में एग्ज़ोटिक फूलों की 600 से भी ज्यादा प्रजाति है. इस साल 1 जून से ये वैली टूरिस्ट्स के लिए ओपन की जा रही है.
कैसे पहुंचे दिल्ली से फूलों की घाटी तक-
दिल्ली से ऋषिकेश के बीच की दूरी आप आप बस से तय कर सकते हैं. वहां से गोविंदघाट पहुंचने के लिए आपको लोकल बसें या प्राइवेट टैक्सी मिल जाएगी. गोविंदघाट के बाद घांघरिया तक का सफर आप ट्रेकिंग, घोड़े, हेलिकॉप्टर से तय कर सकते हैं. अगर आप ट्रेक कर घांघरिया पहुंचना चाहते हैं तो सुबह आठ बजे से पहले ट्रेकिंग शुरू कर दें.
फूलों की घाटी में कैसे लें एंट्री-
दोपहर दो बजे के बाद वैली में एंट्री नहीं मिलती है. इंडियन नेशनल्स के लिए टिकट की कीमत 150 रुपए है जिसकी वैलिडिटी 3 दिन तक रहती है. नेशनल पार्क से एग्ज़िट करने का समय शाम पांच है.
बेहतर एक्सपीरियंस के लिए ध्यान दें इन ज़रूरी चीजों पर-
वैली के एक्सपीरियंस को एन्जॉय करने के लिए ज़रूरी है कि आप पूरी तरह फिज़िकली फिट हों और आपके पास वैली तक पहुंचने का और वापिस आने का एक पूरा शेड्यूल हो. ट्रेकिंग से ही आप वैली के सुंदर नज़ारों को पूरी तरह एन्जॉय कर पाएंगे. लग्ज़री और कंफर्ट ढूंढने वाले इसके कुछ ख़ास नैचुरल स्पॉट मिस कर सकते हैं..