Babymoon Trend: इन दिनों कपल्स के बीच बेबीमून पर जाने का काफी ट्रेंड है, खासकर पिछले दो सालों में. आलिया भट्ट से लेकर सोनम कपूर तक, अपनी प्रेगनेंसी में काम से ब्रेक लेकर छुट्टियों पर घूमने गये और अब आम लोगों में भी इसका क्रेज़ बढ़ रहा है.
बेबी की डिलीवरी से पहले टू-बी पेरेंट्स बेबीमून का प्लान बनाते हैं, उनका ये एक कपल के तौर पर आखिरी ट्रिप कह सकते हैं या प्री-बेबी वेकेशन कह सकते हैं क्योंकि ज़िंदगी में नये मेहमान की एंट्री से आपकी लाइफ अब पूरी तरह से बदल जाएगी. बच्चे के आने की एक्साइटमेंट और नर्वसनेस दोनों होती है और इस इमोशनल रोलरकोस्टर के बीच to-be parents को ज़रूरत होती है एक ब्रेक की जिसमें दोनों रिलैक्स कर सकें और सुकून के साथ कुछ पल एक साथ बिता पाएं.
बेबीमून पर कब जाएं इसको लेकर कोई हार्ड एंड फास्ट रूल नहीं है. आप जब चाहें ये ट्रिप प्लान कर सकते हैं. लेकिन हां, इसके लिए सबसे पहले आप अपनी डॉक्टर से सलाह ज़रूर लीजिए और जब वो कहें तब का प्लान करें.
यह भी देखें: Best Winter picnic spots in Delhi: वीकएंड पर पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये मशहूर पार्क