Safest Seat on Plane: प्लेन में सफर (travel) करते हैं तो आप ज़्यादातर अपनी पसंद की सीट (seat) ही चुनते होंगे. किसी को विंडो सीट (window seat) पसंद होती है तो किसी को प्लेन में आगे की तरफ बैठना पसंद होता है. लेकिन सीट का चुनाव करते समय शायद ही कोई होगा जो सुरक्षा (safety) पर ध्यान देता हो.
एक नई स्टडी ने प्लेन में सबसे सेफ जगह के बारे में बताया है. TIME ने पिछले 35 साल के विमान दुर्घटना के डेटा की जांच की. जिसमें सामने आया कि प्लेन के पीछे की मध्य सीटों का मृत्यु दर सबसे कम 28% था. दूसरा सबसे सेफ ऑप्शन प्लेन के बीच में 44% पर गलियारे की सीटें हैं.
ये बात काफी हद तक सही भी है क्योंकि विमान के पीछे की सीटें एग्ज़िट रो के करीब होती हैं. साथ ही प्लेन के तेल स्टोरेज से भी काफी दूर होती हैं. जिससे ये सीटें बाकि सीटों से ज़्यादा सुरक्षित होती हैं.