अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स जामनगर में होंगे. ये फंक्शन 3 दिन तक चलेंगे, जिनमें 2,500 से ज्यादा डिशेज सर्व की जाएंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन फंक्शन्स के लिए केवल जामनगर को ही क्यों चुना गया? चलिए जानते हैं इसका कारण.
इंडिया टुडे से बात करते हुए बिजनेसमैन अनंत अंबानी ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के 'वेड इन इंडिया' अडवाइस से मोटिवेटेड हैं. जामनगर उनके जीवन में एक खास जगह है, क्योंकि यहीं से उनके दादा धीरूभाई अंबानी और पिता मुकेश अंबानी ने अपना बिजनेस स्टार्ट किया था और जामनगर अनंत की दादी का जन्मस्थान भी है. इसलिए यह जगह उनके दिल के बेहद करीब है.
इसके आगे उन्होंने कहा, "मैं यहां बड़ा हुआ हूं. यह मेरा सौभाग्य है कि हम यहां सेलिब्रेशन का प्लान बना सके. यह मेरी दादी की जन्म भूमि और मेरे दादा और पापा की कर्म भूमि है. यह गर्व और खुशी की बात है, जब हमारे पीएम ने कहा कि भारत में शादी करनी चाहिए और यह मेरा घर है. मेरे पिता अक्सर कहते हैं कि यह मेरे दादा का ससुराल है और इसलिए हम यहां जश्न मना रहे हैं. मैं यह भी मानता हूं कि मैं जामनगर से हूं, यहीं का नागरिक हूं. "
गुजरात के जामनगर में आप पहाड़ से लेकर आईलैंड तक की खूबसूरती से रूबरू हो सकते हैं. इसके अलावा, यहां कई प्रसिद्ध मंदिर भी हैं. वहीं, अगर आप नेचर लवर हैं, तो खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, इस साल 12 जुलाई 2024 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कहा जा रहा है कि यह शादी मुंबई में होगी. अब देखना होगा कि अंबानी खानदान की शादी में क्या अलग होता है.
प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक्टर सलमान खान, रजनीकांत, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रणबीर कपूर और अन्य लोग अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होंगे. इसके अलावा, हॉलीवुड से भी की सितारों को बुलाया गया है.
यह भी देखें: Jaipur Visiting Places: जयपुर घूमने का सोच रहे हैं तो इन जगहों को अपनी लिस्ट में करें शामिल