Winter Travel: अगर आपको सर्दियों (winter) का मौसम बहुत पसंद है और बर्फ (snow) देखने की इच्छा है तो आपको उन जगहों के बारे में पता लगाना चाहिए जहां आप स्नोफॉल (snowfall) को एक्सपीरियंस कर सकते हैं. दिल्ली के आसपा कुछ ऐसे ही बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशंस (budget friendly destinations) हैं जो स्नोफॉल के लिए बेस्ट हैं.
शिमला और मनाली
शिमला का पॉपुलर मॉल रोड बर्फ की चादर से ढक जाने पर और भी खूबसूरत लगता है. मनाली को हिमाचल का विंटर वंडरलैंड भी कहा जाता है. इतना ही नहीं मनाली से सिर्फ 51 किलोमीटर दूर पर बने रोहतांग पास में मज़ेदार स्नो एक्टिविटीज़ को भी आप एंजॉय कर सकते हैं.
मसूरी
सफेद बर्फ से ढकी खूबसूरत पहाड़ियों का दीदार अगर करना है तो उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी एक बार तो ज़रूर जाएं. एक लॉन्ग रोड ट्रिप से इस डेस्टिनेशन को कवर कर सकते हैं.
धर्मशाला और मैक्लोडगंज
हिमाचल में ये दो और शांत और मनमोहक जगहें हैं. सुंदर बर्फीले पहाड़ों का आनंद लेते हुए गर्मागरम थुकपा का लुत्फ उठाना बेहद ही मज़ेदार अनुभव है, यहां आप मठों, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियन और शिवा कैफे घूमने जा सकते हैं.
डलहौज़ी और खज्जियार
भारत का स्विट्ज़रलैंड कहा जाने वाला खज्जियार स्कीइंग और दूसरी स्नो एक्टिविटीज़ के लिए सबसे च्छी जगहों में से एक है. ऊंचे-ऊंचे पेड़ जब यहां बर्फ की चादर से ढंके होते हैं तो ये नज़ारा बेहद ही मैजिकल लगता है.
ऑली
अगर आप भीड़भाड़ से दूर ऑफबीट डेस्टिनेशन जाना चाहते हैं तो ऑली का प्लान बना लीजिए. गढ़वाल के स्कीइंग हेवन के रूप में मशहूर ऑली का नज़ारा बेहद शानदार होता है. स्नो फॉल का लुत्फ उठाने के लिए स्वर्ग जैसी दिखने वाली इस जगह पर ज़रूर जाएं