Best Places to Visit in Winter Weekend : चाहें दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक (picnic) पर जाना हो या फिर रोड ट्रिप (road trip). आउटडोर ट्रिप्स और मौज-मस्ती के लिए सर्दियों (winter) का मौसम सबसे अच्छा होता है. अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं तो हम बता रहे हैं दिल्ली के आसपास की कुछ खूबसूरत डेस्टिनेशंस (destinations) के बारे में जो वीकएंड ट्रिप्स (weekend trips) के लिए सबसे अच्छी हैं.
दिल्ली से ट्रेन से जाने के लिए सरिस्ता से सबसे नज़दीक रेलवे स्टेशन है अलवर. सरिस्का में सुबह की टाइगर सफारी का प्लान बनाएं और फिर बाकी दिन भानगढ़ किले को एक्सप्लोर करें. 16वीं शताब्दी का ये किला भारत में सबसे हॉन्टेड जगह के तौर पर भी प्रसिद्ध है. इतिहास में रूचि रखने वाले लोगों को ये बार ज़रूर विज़िट करना चाहिए, ये किला सरिस्का से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर है.
मध्य प्रदेश का ये खूबसूरत शहर बेतवा नदी के तट पर स्थित है. ऐतिहासिक मंदिर, ओरछा किला और बेतवा नदी पर सनसेट का सुंदर नज़ारा यहां के आकर्षण प्वाइंट्स हैं. आप या तो दिल्ली से ड्राइव करके जा सकते हैं या फिर यूपी में झांसी तक ट्रेन से पहुंच सकते हैं.
अगर आप नेचर लवर हैं और पक्षियों को देखना और निहारना पसंद है तो ये जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है. इस सैंक्चुरी में खूबसूरत प्रवासी और स्थानीय पक्षियों के दीदार का सबसे सही समय सर्दियां हैं. ये जगह दिल्ली से सिर्फ डेढ़ घंटे की दूरी पर है.
ये जगह रॉयल्टी और लग्ज़री को शोकेस करता है. दिल्ली से बस तीन घंटे की ड्राइव पर ये जगह फैमिली और फ्रेंड्स के साथ समय बिताने के लिए बेस्ट है. यहां आप ज़िपलाइनिंग जैसी एक्टिविटीज़ एंजॉय कर सकते हैं या फिर खूबसूरत पैलेस रिज़ॉर्ट में नाइट स्टे कर सकते हैं.
इन जगहों को बेशक से किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है. दुनिया के 8 अजूबों में से एक, ताजमहल हमारे शहर से कुछ ही घंटों की दूरी पर है और इसे देखना हमेशा ही मज़ेदार होता है. अपने ट्रिप में आगरा का किला और फतेहपुर सीकरी को शामिल करें और साथ ही मुगल युग के कुछ बेहतरीन वास्तुशिल्प के नमूनों को देखें.