World Record: वो कहते हैं ना जब मन में ठान लिया जाए तो कुछ भी नामुमकिन नहीं रहता. उदयपुर के डॉ. अरविंदर सिंह (Dr. Arvinder Singh) शारीरिक रूप से 80% दिव्यांग (Physically Challenged) है और उन्होंने लेह लद्धाख के खरदुंगला पास (Khardungla Pass) तक क्वाड बाइक (Quad Bike) पर ट्रैवल करके वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बना लिया है.
उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन में दर्ज किया गया है. इसके बाद, लद्दाख के राज्यपाल ने डॉ. अरविंदर सिंह को बधाई दी और उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया.
बता दें कि लेह से खारदुंगला पीक लगभग 5000 फीट ऊपर और समुद्र तल से 18,000 फीट ऊपर है.
भारी बारिश और लैंडस्लाइड के बाद कम तापमान, ऑक्सीजन की कमी की वजह से ये टूर और मुश्किलों और चुनौतियों से भरा हुआ था.
यह भी देखें: Smallest Country In The World: दुनिया के सबसे छोटे देश 'Sealand' में रहते हैं सिर्फ 27 लोग