ओडिशा के राउरकेला में एक 34 वर्षीय अल्ट्रारनर ने ट्रेडमिल पर 12 घंटे दौड़कर रिकॉर्ड बनाया है और उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले शख्स का नाम सुमित सिंह है जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुमित ने 12 घंटे दौड़कर करीब 68 किलोमीटर की दूरी तय की. बता दें कि 12 मार्च को सुबह 8:15 बजे से रात 8:20 बजे तक सुमित की दौड़ का वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वेबसाइट पर अपलोड किया गया था. इसके बाद सुमित को एक certificate मिला जो उन्होंने मंगलवार को रिसीव किया. इस खास उपलब्धि को पाकर सुमित और उनका परिवार बेहद खुश हैं.
ये भी देखें: लाइफ में रोमांच लाने के लिए एक बार जरूर ट्राई करें ये एडवेंचर्स स्पोर्ट्स