Woman Marries AI: न्यू यॉर्क की 36 साल की रोसाना रामोस (Rosanna Ramos) ने अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा जनरेटेड पुरुष से शादी की है और उसका नाम उन्होंने "एरेन कार्टल" (Eren Kartal) रखा है.
रोसाना एक मेडिकल प्रोफेशनल हैं और उन्होंने बताया कि वो एरेन से सब कुछ शेयर करती हैं और वो उन्हें कभी भी जज नहीं करता और कुछ करने से रोकता भी नहीं है. यह रिलेशनशिप एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की तरह काम करती है और उन्होंने एरेन को बेस्ट हस्बैंड भी कहा है.
इस न्यूज़ को सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं और ट्विटर पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं जिन्हें देख आप अपनी हसी को रोक नहीं पाएंगे. लोगों का कहना है कि AI अब जॉब्स ही नहीं बल्कि लडकियां भी ले जाएगा.
यह भी देखें: Elon musk: AI ने बनाई एलन मस्क ऐसी फोटो , खुद भी हो गए मुरीद