ज्यादातर लोग नए साल के मौके पर धार्मिक या देश-विदेश घूमने जाते हैं. हर साल मां वैष्णो देवी के मंदिर के दर्शन करने वाले भक्तों की भीड़ लगी रहती है. इस साल यह रिकॉर्ड टूट गया है.
आज 31 दिसंबर को हजारों की संख्या में भक्त वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने पहुंचें. बता दें कि इस साल करीब 97 लाख भक्त वैष्णो देवी मंदिर का दौरा कर चुके हैं.
यह बात हम सभी जानते हैं कि भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में श्राइन बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि कोरोना से बचने के लिए यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी है. बिना मास्क के भक्त भवन नहीं जा पाएंगे.
यही नहीं, भक्तों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों के साथ-साथ ज्यादा संख्या में पुलिस विभाग के लोग भी तैनात हैं. साथ ही, आज जो भक्त यात्रा कर रहे हैं, उन्हें स्पेशल स्टीकर के साथ आरएफआईडी यात्रा कार्ड भी दिए गए हैं.
यह भी देखें: Navratri 2023: देशी-विदेशी फूलों से सजा माता वैष्णो देवी का दरबार, देखिए Video